भोपाल। बरखेड़ा पठानी इलाके में रहने वाली महिला के घर में आधी रात को मोहल्ले का एक युवक घुस गया। उसने डरा-धमकाकर महिला के साथ रेप किया। पति जब वापस आया तो महिला ने पूरी बात बताई तथा थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
गोविंदपुरा थाना प्रभारी लोकेश ठाकुर ने बताया कि 30 वर्षीय महिला बरखेड़ा पठानी इलाके में रहती है। उसका ससुराल होशंगाबाद जिले के पास है। 17 और 18 जुलाई की रात महिला का पति अपने गांव चला गया था। आधी रात को महिला को बाहर किसी के होने की आहट हुई। आवाज सुनकर महिला ने दरवाजा खोला तो सामने मोहल्ले के एक युवक को सामने पाया।
युवक ने धक्का दिया तो महिला कमरे के भीतर आ गई। इसके बाद युवक ने कमरे का दरवाजा बंद करने के बाद डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। ज्यादती करने के बाद उसने महिला को कहा कि अगर किसी को कुछ भी बताया तो वह उसे जान से मार देगा। यह कहते हुए वह भाग निकला। अगले दिन जब पति वापस लौटा तो महिला ने पूरी बात बताई तथा थाने जाकर रिपोर्ट कर दी।
पुलिस ने आकाश चनार नाम के इस युवक के खिलाफ घर में घुसकर दुष्कर्म करने का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
A young man entered the woman’s room in the middle of the night, tortured her.