बुधवार सुबह की घटना, मंत्री व क्षेत्री विधायक सारंग मौके पर पहुंचे
भोपाल। राजधानी भोपाल के चांदबड़ में स्थित बिजली कार्यालय के ट्रांसफार्मर सेक्शन में बुधवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है। बिजली कार्यालय में आग की खबर के बाद हड़कंप मच गया। नगर निगम की आठ अधिक दमकलों व आधा दर्जन टैंकरों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया। वहीं प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री व स्थानीय विधायक विश्वास सारंग भी मौके पर पहुंचे। भारी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया है।
पुलिस के अनुसार भोपाल स्टेशन के एक नंबर प्लेट फार्म के नजदीक चांदबढ़ स्थित विद्युत कार्यालय परिसर में बने ऑयल स्टॉक रूम में आज सुबह साढ़े दस बजे करीब भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से ऑय सहित स्टोर रूम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की चपेट में आने से किसी प्रकार की जनहानी नहीं हुई है।
नगर निगम के फायर प्रभारी इफ्तेखार खान ने बताया कि सुबह करीब 10:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद में चांदबढ़, फतेहगढ़, पुलबोगदा, गोविंदपुरा आदि फायर स्टेशन से आठ दमकलों को मौके पर भेजा गया। इसी के साथ करीब आधा दर्जन पानी के टेंकरों को भी मौके पर रवाना किया। फायर फाइटरों ने करीब एक घंटे से भी कम समय में आग पर काबू पा लिया था। ऑयल स्टोर रूम में भारी मात्रा में आयल था, जिससे आग तेजी से फेलने की आशंका थी।
आस-पास घनी बस्ती थी, लिहाजा आनन-फानन में आग पर काबू पाने के निर्देश थे। स्टोर रूम में कुछ पुराने तार व कबाड़ा भी रखा है। बताया जा रहा है कि आयल पुराना था, जो ट्रांसफारमर से निकाला जाता है। स्पॉट पर कुछ जली हुई वायरिंग दिखी है, जिससे अनुमान है कि बारिश के कारण शार्टसर्किट के कारण आग लगी है।
A massive fire broke out in the transformer section of Chandbad Electricity Office.
chaandabad bijalee kaaryaalay ke traansaphaarmar sekshan mein lagee bheeshan aag.
Swadesh.in News Portal Bhopal, Bhopal News, MP News, MP Breaking News, Swadesh Bhopal, Swadesh News Paper Bhopal, Swadesh in , CM Shivraj Singh chouhan, Dr Narottam Mishra , Bhopal Breaking News, Swadesh TV , Swadesh News, Swadesh.in