इस समय पूरी दुनिया एक साथ कई परेशानियों से जुझ रही जिसमे क्लाइमेट चेंज, ग्लोबल वार्मिंग से लेकर महामारी और साइबर थ्रेट जैसे कई सारी दिक्कतें शामिल है । लेकिन इनमे से एक खतरा जो किसी भी देश के लिए सबसे खतरनाक माना जा सकता है वो है आतंकवाद। आतंकवाद दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई सबसे खतरनाक परेशानी बनती जा रही है जो दीमक की तरह किसी भी देश को बर्बाद कर देती है। इसकी प्रभाव आम जिंदगी से लेकर देश की सुरक्षा और उसकी आर्थिक अवस्था पर भी देखा जा सकता है। इस कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे जहां दुनिया में सबसे ज्यादा आतंकवाद है और यह साल भर में सबसे ज्यादा आतंकी हमले दर्ज किए गए है।
अगर आतंक प्रभावित देशों का जिक्र करें तो अफगानिस्तान से सोमालिया तक और बुर्किना फासो से माली जैसे कई देशों के नाम सामने आएंगे जहां हर हफ्ते कोई न कोई आतंकी वारदात होती है। लेकिन दुनिया में एक मुल्क ऐसा भी है, जहां हर 14 घंटे में एक आतंकी हमला दर्ज किया जाता है। साथ ही हर साल बढ़ते समय के साथ इस मुल्क में तबाही बढ़ती ही जा रही है। पिछले साल दर्ज हुए आतंकी हमलों के मुताबिक एक ऐसा मुल्क है जहां अफगानिस्तान से भी ज्यादा आतंकवाद दर्ज किया गया है और इस मुल्क का नाम कान कर आप सब भी चौक जायेंगे।
कुछ महीने पहले ही द इंस्टिट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पीस’ और ‘ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स’ ने बढ़ते आतंकवाद को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट में पहले नंबर पर अफगानिस्तान को रखा गया है। उसे 10 में से 8.82 अंक मिले हैं। इसके बाद बुर्किना फासो, सोमालिया, माली, सीरिया, पाकिस्तान, इराक, नाइजीरिया और म्यांमार जैसे कई मुल्कों के नाम शामिल हैं। पाकिस्तान को छठें नंबर पर रखा गया है और उसकी रैंकिंंग 8.16 है। लेकिन वास्तव में पिछले साल सबसे ज्यादा आतंकी हमले पाकिस्तान में हुए है।
पाकिस्तान ने तोड़ा आतंकी हमले का सारा रिकॉर्ड
पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित “थिंक टैंक इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज” के द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में पिछले वर्षों के मुकाबले 2023 में 70 फीसदी ज्यादा आतंकी वारदातें हुईं है। इनमें मरने वालों की संख्या 81 फीसदी से भी ज्यादा बताई गई है। जबकि घायलों की संख्या 62 फीसदी ज्यादा रही है। रिपोर्ट से पता चलता है कि 2023 में पाकिस्तान में कम से कम 645 आतंकवादी हमले हुए, जिनमें 976 लोग मारे गए और 1,354 घायल हुए। यानी हर 14 घंटे में एक आतंकी हमला हुआ और लोगों की जानें गईं. 2022 के आंकड़े 380 हमले थे, जिनमें 539 लोग मारे गए और 836 घायल हुए।
साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में इतने भयानक हमले हुए है जिसने एक दशक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। उनका मानना है की अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ये हमले जायदा बढ़ गए है और रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादा तर हमले पाकिस्तान और तालिबान के तरफ से किए गए है।