Home » ईरान में 20 मिनट के अंदर दोहरे विस्फोटों में 95 लोग की मौत, 173 घायल

ईरान में 20 मिनट के अंदर दोहरे विस्फोटों में 95 लोग की मौत, 173 घायल

  • कासिम सुलेमानी की हत्या की चौथी बरसी पर उनकी कब्र के पास दो बड़े धमाके हुए है।
  • धमाकों में मरने वालों की संख्या 103 तक पहुंच गई है। जबकि 140 से ज्यादा लोग घायल हैं।
    तेहरान, ।
    ईरान के दक्षिणी-पश्चिमी प्रांत करमान में बुधवार को एक कब्रगाह में दिवंगत कमांडर कासिम सुलेमानी की कब्र पर उन्‍हें श्रद्धांजलि देने के लिए जुटी भीड़ के बीच दो विस्फोटों में कम से कम 95 लोग मारे गए और 173 अन्य घायल हो गए। अर्द्घ-आधिकारिक समाचार एजेंसी फ़ार्स ने यह जानकारी दी। विस्फोट कब्रिस्तान से एक किलोमीटर दूर एक अंडरपास में हुआ, पहला विस्फोट स्थानीय समयानुसार 15:04 बजे और दूसरा कुछ मिनट बाद सुना गया।समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आईआरआईएनएन ने कहा, 15:17 बजे, जब लोग दिवंगत कमांडर को उनकी चौथी हत्या की बरसी पर श्रद्धांजलि दे रहे थे।रिपोर्ट के मुताबिक, धमाकों का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि ज्यादातर चोटें भीड़भाड़ और लोगों की घबराहट के कारण लगी हैं।3 जनवरी, 2020 को अमेरिकी सेना ने बगदाद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास ड्रोन से हमला कर सुलेमानी की हत्या कर दी गई थी।

धमाकों में 95 लोगों की मौत
इन धमाकों के बाद बड़ी संख्या में एंबुलेंस पहुंचाईं गईं. भगदड में जो लोग घायल हुए, उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. ईरानी स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मरने वालों संख्या 103 से कम होकर 95 हो गई है. उन्होंने बताया कि इन धमाकों में 211 लोग घायल हुए हैं.

दुश्मनों को सुलेमानी की कब्रगाह बर्दाश्त नहीं
वहीं राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने इसे जघन्य और अमानवीय अपराध बताया है. रईसी ने कहा कि दुश्मन शहीद जनरल सुलेमानी की कब्रगाह को भी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा, करमान में इस कायरतापूर्ण कृत्य के अपराधियों और नेताओं की जल्द पहचान की जाएगी और उन्हें इसका दंड भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि दुश्मन देशों को ये पता होना चाहिए कि इस तरह की कार्रवाई इस्लामी आदर्शों की रक्षा में लोगों के दृढ़ संकल्प में कभी भी व्यवधान पैदा नहीं कर सकती हैं .

रूस समेत कई देशों ने की निंदा
रूस और तुर्की समेत कई देशों ने हमलों की निंदा की और संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने का आह्वान किया. वहीं ईरान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह हमलों में शामिल लोगों और उनके समर्थकों की पहचान करने और उन्हें न्याय के कठघरे में लाने के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय तरीकों का इस्तेमाल करेगा. इस बीच राष्ट्रपति रईसी ने अपनी तुर्की की यात्रा रद्द कर दी है.

ये भी पढ़े: 24 घंटे में सामने आए 760 नए मामले, संक्रमितों के लिए कोविड टास्क फोर्स ने जारी किए दिशा-निर्देश|

Iran blastIran explosionTwin explosions in Iranईरान विस्फोटदोहरे विस्फोट

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd