नारायणगढ की एसएसटी टीम को एक स्वीफट डीजायर कार से 9 बैग से चांदी के अलग-अलग आभूषण जिनका कुल वजन करीब 95.67 किलो और जिनकी कीमत तकरीबन 6696900 रु. है बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है।
इसी क्रम में आदर्श आचार आचरण संहिता के उल्लंघन करने वाले एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु ऐसे असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने हेतु पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशों के तारतम्य में गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं नरेन्द्र सोलंकी एसडीओपी मंल्हारगढ व थाना प्रभारी नारायणगढ जितेन्द्र सिंह सिसोदिया और एसएसटी मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार मालवीय द्वारा दो संदेहियों के पर कार्यवाही की गई। थाना नारायणगढ क्षेत्रांतर्गत चंद्रमुखी बालाजी मंदिर के सामने मनासा पिपलियामंडी रोड झार्डा अंतर्जिला चेकिंग पाईंट पर एसएसटी टीम उनि संजय प्रताप सिंह व मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार मालवीय द्वारा मनासा तरफ से स्विफ्ट कार क्रमांक जीजे-06-पीए-445 को रोका जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे जो कि चालक द्वारा अपना नाम लालाराम पिता मिश्रीमल रावल जाति बलाई निवासी दुसरा प्लोर 214 धनलक्ष्मी अपार्टमेंट, सरनमचार रास्ता के पास , वडोदरा गुजरात का बताया तथा पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम प्रकाश पिता शांतिलाल साल्वी निवासी ग्राम जिलोला थाना अमेट जिला राजसमंद राजस्थान का बताया।
जिनकी गाड़ी की डिग्गी खुलवाकर चेक करते डिग्गी के अंदर काले 9 बैग में चांदी के जेवरात भरे होना पाये गये, उक्त व्यक्तियों से जेवर के संबंध में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया । बाद मोके पर आवागमन चालु होने व सुरक्षा की दृष्टी से थाने आकर कुल 9 बैग में कुल 95.67 किलो ग्राम चांदी (मय बारदान) कीमत करीबन 6696900 रुपये को विधिवत जप्त की गई।