मध्यप्रदेश में विधानसभा आम चुनाव के लिए आज पूरे प्रदेश के साथ राजधानी भोपाल में भी मतदान हो रहा है। प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर सुचारू रूप से मतदान के साथ राजधानी भोपाल में धीमी गति से वोटिंग शुरू हुई। सुबह सात बजे से कुछेक मतदान केंद्रों पर ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखीं गईं।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरार स्थित बी ई ओ कार्यालय परिसर में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय क्रमांक एक बारादरी चौराहे मुरार पर मतदान किया। भाजपा की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने टीकमगढ़ से, पूर्वमंत्री एवं विधायक कमलेश्वर पटेल ने परिवार के साथ मतदान किया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष तथा चुरहट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह ने अपने मतदान केंद्र सांडा में मतदान किया|