Home » इंजीनियरिंग में 28 हजार पंजीयन, 10 हजार 500 विद्यार्थियों ने की च्वॉइस लॉक

इंजीनियरिंग में 28 हजार पंजीयन, 10 हजार 500 विद्यार्थियों ने की च्वॉइस लॉक

ऑनलाइन सत्यापित उम्मीदवार 18 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार करा सकेंगे

भोपाल। प्रदेश के 1318 कॉलेजों में स्नातक-स्नातकोत्तर की करीब 9.54 लाख सीटों पर प्रवेश के लिए उच्च शिक्षा विभाग की ई-प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इसके साथ ही तकनीकी शिक्षा विभाग (डीटीई) की इंजीनियरिंग कॉलेजों की लगभग 63 हजार 665 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रवेश प्रक्रिया के तहत पहले चरण में जेईई मेंस देने वाले उम्मीदवारों ने रविवार तक रजिस्ट्रेशन कराए हैं। इंजीनियरिंग में अब तक कुल 28 हजार से विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है और लगभग 10 हजार 500 विद्यार्थियों ने च्वॉइस लॉक की है।

विद्यार्थी 20 जुलाई तक च्वॉइस लॉक कर सकेंगे। ऑनलाइन सत्यापित उम्मीदवार 18 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार करा सकेंगे। डीटीई द्वारा 21 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी कर 27 जुलाई को सीटों का आवंटन किया जाएगा। बी और डी फॉर्मेसी में 13 हजार 168 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं, इसमें से करीब 11 हजार विद्यार्थियों ने दस्तावेजों का सत्यापन कराया है। वहीं, 8 हजार ने च्वॉइस लॉक की है। च्वॉइस फि लिंग 20 जुलाई तक चलेगी। इस बार सीट की तुलना महज 7 प्रतिशत छात्रों ने जेईई मैंस के आधार पर रजिस्ट्रेशन कराया है।

प्रथम चरण के साथ द्वितीय चरण के रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। द्वितीय चरण में जेईई मेंस के अलावा कक्षा 12वीं की मेरिट के आधार पर भी प्रवेश दिए जाएंगे। कक्षा 12वीं के आधार पर चार हजार 756 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराए हैं। यह छात्र 7 अगस्त तक पंजीयन करा सकेंगे। भोपाल के इंजीनियरिंग कॉलेजों में लगभग 23 हजार 746 सीटें हैं।

इमर्जिंग एरिया की ब्रांच में भोपाल में करीब 5209 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। पिछले सत्र में 38 हजार 714 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिए थे।

28 thousand registration in engineering, 10 thousand 500 students locked their choice.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd