भोपाल। राजधानी में शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय ने पुलिस आपयुक्त भोपाल की अनुमोदन पर 28 निरीक्षक को थानों की कमान सौंपी है जिसमें कुछ मौजूदा थानों के प्रभारी भी शामिल हैं। जारी इस आदेश की सूची में मौजूदा थानों के प्रभारी भी शामिल हैं। जिनकों आगामी आदेश तक इन थाने में पदस्थ किया गया हैं।
जारी सूची के मुताबिक
निरी-सज्जन सिंह मुकाती प्रभारी टीटीनगर, कार्य निरी- निरुपा पाण्डे- थाना प्रभारी कमलानगर,कार्य निरी-रोशनलाल भारती – थाना प्रभारी अवधपुरी,कार्य निरी- रितेश शर्मा- थाना प्रभारी आयोध्या नगर,निरी-अमित सोनी- थाना प्रभारी बागसेवनिया,कार्य निरी- मो. अफताब खान-थाना प्रभारी कोतवाली,कार्य निरी चतुभुर्ज राठौर-थाना तलैया,कार्य निरी उमेश पाल सिंह चौहान- थाना प्रभारी शाहजहांनाबाद,निरी-अजय कुमार सोनी-थाना प्रभारी मंगलवारा,निरी- सुरेश चन्द्र नागर-थाना प्रभारी छोला मंदिर,निरी-कवलजीत रंधवा-थाना प्रभारी बैरागढ़,निरी-शैलेन्द्र कुमार मिश्रा-थाना प्रभारी गौतम नगर,निरी-अजय तिवारी-थाना प्रभारी जहांगीराबाद,निरी-कृष्ण देव सिंह कुशवाह- थाना बजरिया,कार्य निरी -अवधेश सिंह तोमर- थाना प्रभारी गोविंदपुरा,कार्य निरी अनुराग लाल- थाना प्रभारी पिपलानी,कार्य निरी जितेन्द्र सिंह गुर्जर- थाना प्रभारी एमपीनगर,कार्य निरी जय हिंद शर्मा-थाना प्रभारी अरेरा हिल्स,निरी रामविलास विमल-थाना प्रभारी श्यामला हिल्स,कार्य निरी बृजेनद्र मर्सकोले-थाना प्रभारी कोहेफिजा,कार्य निरी अवधेश सिंह भदौरिया-थाना प्रभारी हनुमानगंज,निरी-भूपेन्द्र कौर सिंधु- थाना प्रभारी चूनाभट्टी, निरी-आशुतोष उपाध्याय-थाना प्रभारी कोलार,निरी-प्रवीण त्रिपाठी-थाना प्रभारी गांधीनगर,निरी-नीरज शर्मा-थाना प्रभारी खजूरी सडक़,निरी-जितेन्द्र कुमार पाठक-थाना प्रभारी अशोका गार्डन,निरी-अशीष सप्रे-थाना प्रभारी ऐशबाग,कार्य निरी -रघुनाथ सिंह-थाना प्रभारी शाहपुरा पदस्थ किया हैं।