74
- तीस्ता नदी बेसिन में अचानक बाढ़ आ गई, जिसमें कम से कम 14 लोगों की जान चली गई
- तड़के उफनती तीस्ता नदी में पूरी तरह से बह गया.
गंगटोक : उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील पर बादल फटने से बुधवार को तीस्ता नदी बेसिन में अचानक बाढ़ आ गई, जिसमें कम से कम 14 लोगों की जान चली गई, जबकि 22 सैन्य कर्मियों सहित 100 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं. उनकी तलाश चालू है. सिक्किम में आई इस आपदा के बाद से राहत एवं बचाव कार्य में जुटी भारतीय सेना ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जहां उत्तरी सिक्किम की जानकारी के लिए 8750887741, पूर्वी सिक्किम के लिए 8756991895 और लापता सैनिकों की जानकारी के लिए 7588302011 संपर्क कर सकते हैं. अधिकारियों ने बताया कि सिक्किम में रात करीब डेढ़ बजे शुरू हुई बाढ़ चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण और बदतर हो गई. राज्य की राजधानी गंगटोक से 30 किमी दूर सिंगताम में एक स्टील पुल, जिसे इंद्रेनी पुल के नाम से जाना जाता है, बुधवार तड़के उफनती तीस्ता नदी में पूरी तरह से बह गया. गंगटोक के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) महेंद्र छेत्री ने कहा, ‘गोलिटर और सिंगतम क्षेत्र से पांच शव बरामद किए गए हैं.’ अधिकारियों ने कहा कि मृतकों में से 3 उत्तरी बंगाल में बह गए. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सेना के जवानों के अलावा, 80 से ज्यादा नागरिक अब भी लापता हैं, जबकि 45 लोगों को बचाया गया, जिनमें 18 घायल हैं.