नई दिल्ली। लोकसभा में इन दिनों अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बहस जारी है। जिस बीच आज अमित शाह से लेकर कई विपक्षी नेताओं के भाषण ने सुर्खियां बटोरी। इस दौरान जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने भी अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा में गुस्सा फूटा। केंद्र पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा हमें पाकिस्तानी मत कहिए।
इस दौरान फारुख अब्दुल्लाह बोले कि केंद्र के काम करने का तरीका देश को खतरे में डाल रहा है और सरकार को नफरत छोड़कर, मुहब्बत की बात करनी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कलर का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं, पीएम मोदी भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। मैं गलती करता हूं और आप भी गलती करते हैं. कौन कहता है कि हम परफेक्ट हैं।
उन्होंने कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा कश्मीरी पंडितों के खिलाफ हिंसा को देश के इतिहास का काला अध्याय है।क्या सरकार बताएगी कि पिछले 10 साल में उसने कितने कश्मीरी पंडितों की वापसी कराई। उन्होंने आगे कहा कि सरकार की यह कार्यशैली देश को खतरे में डाल रही है।