अफगानिस्तान के पूर्वी इलाके पाकटिका में में बुधवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। वहां की स्थानीय मीडिया के अनुसार भूकंप के कारण 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई। झटके 6.1 तीव्रता वाला था।
काबुल । अफगानिस्तान और पाकिस्तान में बुधवार तड़के भूकंप के जबरदस्त झटके आए। जानकारी के अनुसार रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 रिकार्ड की गई। अफगानिस्तान के पाकटिका प्रांत में भूकंप के कारण 255 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पाकिस्तान से अब तक जान-माल के हानि की खबर नहीं है।रायटर्स के अनुसार भूकंप से प्रभावित पाकटिका में दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं साथ ही यहां भूस्खलन भी हुआ है। इस बीच आपदा प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि इसमें मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
Post Views:
24