- पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज
भोपाल। राजधानी के कमला नगर इलाके में रहने वाली युवती के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया। इस अपराध में आरोपी पर प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। जेल से छूटते ही उसने फिर से पीडि़ता के साथ छेडख़ानी करना शुरू कर दी। वह केस में समझौता करने के लिए भी दबाव डाल रहा था। दो दिन पहले उसने अपने भाई की मौजूदगी में छेडख़ानी करते हुए धमकाया। तब पीडि़ता ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने छेडख़ानी व अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटनाक्रम: थाना प्रभारी निरूपमा पांडे ने बताया कि 20 वर्षीय युवती कमला नगर इलाके की एक बस्ती में रहती है। इस युवती के साथ पूर्व में असलम नाम के युवक ने दुष्कर्म किया था। पुलिस ने इस मामले में असलम के खिलाफ ज्यादती का प्रकरण दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया था। जेल से छूटने के बाद आरोपी ने फिर से युवती को परेशान करना शुरू कर दिया। वह प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से युवती पर ज्यादती के केस में समझौता करने का दबाव डाल रहा था। युवती ने जब मना कर दिया तो वह युवती को परेशान करने लगे। युवती जब भी घर से बाहर निकलती तो असलम उसके साथ छेडख़ानी करने लगता। दो दिन पहले युवती घर के बाहर खड़ी हुई थी। इसी दौरान असलम और उसका भाई आसिफ वहां पर पहुंच गया।
समझौते का डाल रहे थे दबाव: उन्होंने छेडख़ानी करते हुए फिर से दुष्कर्म के केस में समझौता करने के लिए दबाव डाला। युवती ने परिजनों को पूरी बात बताई तथा शुक्रवार की रात थाने जाकर मामले की शिकायत करा दी। पुलिस ने असलम व आसिफ के खिलाफ छेडख़ानी व अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।