उज्जैन। महाकाललोक में सप्तऋषियों की मूर्ति पुनर्स्थापित कर दी गई है। इन मूर्तियों को फ़िलहाल कपडे से ढक कर रखा गया। जिसका जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराज के अनावरण करेंगे।
दरअसल, 28 मई को तेज तूफ़ान और बारिश की वजह से फाइबर रेनफोर्स प्लास्टिक की बनी ये सप्त ऋषियों की मूर्तियां टूट गयी थी। जिसके बाद कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज ने महाकाल लोक में इन मूर्तियों को पुनर्स्थापित करने के निर्देश दिए थे।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, इन मूर्तियों को फिर से पुनर्स्थापित कर दिया गया है। वहीँ इन मूर्तियों को बनाने वाली कंपनी का दावा है इस बार बनाई मूर्तियां पहले से अधिक मजबूत हैं। इनकी स्थापना के लिए फाउंडेशन वर्क भी किया है। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज जल्द ही अपने करकमलों से मूर्तियों का अनावरण करेंगे।