ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब लग्जरी वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि गैंग का मास्टरमाइंड अभी भी फरार है। पुलिस ने पांच स्कॉर्पियो गाड़ी सहित चोरी की 11 गाड़ियां बरामद की हैं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, पकड़े गए शातिर वाहन चोरों का नाम इस्माइल, वाहिद, फ़िरोज़ ओर दिनेश है जो एनसीआर में लग्जरी गाड़ियों को अपना निशाना बनाते थे। गाड़ियों की चोरी कर 2 से 4 लाख के बीच में बेच दिया करते हैं। इनको बीटा टू थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान वेनिस मॉल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
बंद पड़ी फैक्ट्री से 11 गाड़ियां बरामद
पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर साइट 5 क्षेत्र में बंद पड़ी एक फैक्ट्री से चोरी की पांच स्कॉर्पियो, दो क्रेटा, दो ब्रेजा और दो सैंट्रो कार बरामद की है। यह सभी चोर शातिर किस्म के चोर हैं जोकि अपने फरार साथी अरसिल की मदद से लग्जरी गाड़ियों को कंप्यूटर की मदद से सॉफ्टवेयर को बदल कर सेंसर को अनलॉक कर चोरी कर लिया करते थे।
हालांकि मुख्य आरोपी हरसिल अभी भी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पकड़ी गई 11 गाड़ियों में से पांच गाड़ी पुलिस ने कनेक्ट कर लिया जो कि दिल्ली गाजियाबाद और लखनऊ से चोरी हुई थी साथ ही अन्य बची गाड़ियों की पुलिस जांच कर रही है। हालांकि पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फरार मास्टरमाइंड की पुलिस तलाश कर रही है।