Home » लुपिन फाउंडेशन ने लाइव्स प्रोग्राम को सुदृढ़ करते हुए अपनी पहली मोबाइल मेडिकल वैन का संचालन शुरू किया

लुपिन फाउंडेशन ने लाइव्स प्रोग्राम को सुदृढ़ करते हुए अपनी पहली मोबाइल मेडिकल वैन का संचालन शुरू किया

  • राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया
    जयपुर ।
    लुपिन ह्यूमन वेलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन (एल.एच.डब्ल्यू.आर.एफ) ने अपनी देश बंधु जन आरोग्य सेवा पहल को और भी अधिक सुदृढ़ करते हुए, जयपुर में अपनी मोबाइल मेडिकल वैन (एम.एम.वी) का संचालन शुरू किया। सर्व-सुविधायुक्त इस मोबाइल मेडिकल वैन को माननीय श्री परसादी लाल मीणा, स्वास्थ्य मंत्री, राजस्थान सरकार, सुभ्रा सिंह अति. मुख्य सचिव , डॉ जितेंद्र सोनी एमडी एनएचएम डॉ. नचिकेत सुले, हेड- लाइव्स प्रोग्राम और श्री वेद शर्मा, राज्य प्रमुख- राजस्थान, एल.एच.डब्ल्यू.आर.एफ के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर डॉ आर पी माथुर डायरेक्टर पब्लिक हैल्थ , डॉ लोकेश चतुर्वेदी डायरेक्टर आरसीएच, डॉ आर एन मीना जेडी एनसीडी और रवि दाधीच डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर एल.एच.डब्ल्यू.आर.एफ, मौजूद रहें । देश बंधु जन आरोग्य सेवा का उद्देश्य गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) को संबोधित करने की दिशा में काम करके समुदायों को जागरूक करना है, और साथ ही हृदय और साँस संबंधी बीमारियों पर विशेष ध्यान देना है। इस लक्ष्य के तहत, एल.एच.डब्ल्यू.आर.एफ ने नवंबर 2022 में राजस्थान सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू) दर्ज किया, ताकि राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के साथ साझेदारी में इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में मिलकर काम किया जा सके। एम.एम.वी में सभी सुविधाओं का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। एम.एम.वी एक विशेष मोबाइल हेल्थकेयर यूनिट के रूप में कार्य करेगी, जो जरुरी डायग्नोस्टिक सर्विसेस और मेडिकल सपोर्ट की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह एम.एम.वी अलवर के राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, रेनी और खेरली ब्लॉक्स में स्क्रीनिंग, डायग्नोस्टिक, उपचार और रोग प्रबंधन क्षमताओं की पहुँच बढ़ाएगी। इसके अलावा, इस पहल के माध्यम से, महीने में दो बार नौ चयनित स्वास्थ्य सुविधाओं पर 18 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में प्रशिक्षित एम.बी.बी.एस डॉक्टर्स शामिल रहेंगे, जिन्हें पैरामेडिकल की समर्पित टीम सहयोग करेगी।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd