मुंबई। देश में इन दिनों मानसून के चलते कई हिस्सों मे जोरदार बारिश देखने को मिल रही है। ऐसे में महाराष्ट्र में भी जोरदार बारिश की वजह से अंधेरी वेस्ट लोखंडवाला में स्थित एक सोसायटी सिल्वर सैंड्स में भारी बारिश के दौरान एक पाइप फट गया। इस पाइप लाइन के फटने से आस पास के इलाकों में हाल बेहाल हो गया है।
पाइप लाइन फटने का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी किस तरह से लोगों के घरों में पहुंच चुका है। पानी की तीव्रता इतनी अधिक थी कि 8वीं मंजिल तक फैल गया है, जिसके चलते आस- पास के इलाकों में रह रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो के बाद BMC पर तंज कस रहे हैं। हालांकि सूचना मिलने के बाद बम्बई नगर निगम ने इस इलाके की सप्लाई को रुकवाया। लेकिन इतने देर में लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया और इलाके के अलग-अलग हिस्सों में जलभराव हो गया।