डॉ. प्रीति जी अदाणी, अदाणी फाउंडेशन की अध्यक्ष द्वारा की गई अध्यक्षता
अहमदाबाद : अदाणी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट (एआईआईएम) ने सोमवार को 2021-23 बैच के लिए दीक्षांत समारोह आयोजित किया, जिसमें दो एआईसीटीई अनुमोदित पीजीडीएम प्रोग्राम्स इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट और लॉ शामिल थे। द इंफ्रावीजन फाउंडेशन के फाउंडर और प्रबंध ट्रस्टी, श्री विनायक चटर्जी, एआईआईएम के 7वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि थे। अदाणी फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. प्रीति जी अदाणी ने अदाणी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक और अदाणी विश्वविद्यालय के प्रोवोस्ट प्रो. रवि पी. सिंह के साथ समारोह की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम में शिक्षा जगत और उद्योग जगत के गणमान्य सदस्यों ने भाग लिया।
कुल 56 छात्रों ने पीजीडीएम (इन्फ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट) प्रोग्राम से और 10 छात्रों ने पीजीडीएम (लॉ) से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल किया। पीजीडीएम (इन्फ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट) से सुश्री बुरिगारी साईप्रसादिनी को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
2022 से एआईआईएम के अदाणी विश्वविद्यालय में परिवर्तन के बाद से
पीजीडीएम (इन्फास्ट्रक्चर मैनेजमेंट) प्रोग्राम को एमबीए (इन्फ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट) में बदल दिया गया है। प्रथम वर्ष के एमबीए छात्रों को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। एमबीए (आईएम) के श्री जयवर्धन मित्तल, श्री मयंक मेहता और श्री अविनाश यादव, सभी को मेधावी शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
37