स्वदेश डेस्क (वंदना नायक ) – कोरबा जिले के ग्राम खम्हरिया में एक युवक ने फिल्मी स्टाइल में अपनी स्कॉर्पियो से 2 बाइक, एक साइकिल और एक चारपहिया वाहन के साथ ही एक मकान को जोरदार टक्कर मार दी। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम खम्हरिया में रहने वाले सुनील केवट का अपने चचेरे भाई वीरेंद्र केवट के साथ कोई पुराना लड़ाई थी ।जिसको लेकर पहले तो दोनों के बीच बहस हुई । मामला गालीगलौज तक पहुंच गया। इसके बाद रात में सुनील अपनी स्कॉर्पियो पर चढ़ा और तेज रफ्तार से एक के बाद एक 2 बाइक, एक साइकिल ,एक चारपहिया वाहन को टक्कर मार दी। इससे सभी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं एक कुत्ते पर भी आरोपी ने गाड़ी चढ़ा दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामला हरदीबाजार थाना क्षेत्र का है।

कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया। वहीं दोनों पक्ष यानी सुनील केवट और उसके चचेरे भाई वीरेंद्र के बीच हो रही गालीगलौज की घटना को भी कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। पुलिस ने सभी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी मयंक मिश्रा ने बताया कि जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।