हिमाचल प्रदेश में चल रहे चुनाव में छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस की ओर से ऑब्जर्वर बनाया गया था । जिसके बाद अब हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा इसका जवाब आज इस बैठक में होना तय हैं । बता दें कि शिमला में आयोजित इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद रहेंगे। सभी विधायकों से मुख्यमंत्री पद को लेकर भूपेश बघेल रायशुमारी करेंगे।

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का भी अहम रोल है। भूपेश बघेल ने हिमाचल प्रदेश में कैंपेन किया। पार्टी की रणनीति बनाने में भी उनका रोल था। यही कारण था कि कांग्रेस ने उन्हें हिमाचल प्रदेश का पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। अब सीएम चुनने की जिम्मेदारी में भी भूपेश बघेल शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक हिमाचल कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज दोपहर 3 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में होगी। बैठक में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला, पर्यवेक्षक भूपेश बघेल और भूपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद शाम को कांग्रेस विधायकों के लिए शिमला में डिनर का भी आयोजन किया गया है। विधायकों के एक प्रस्ताव पारित करने और मुख्यमंत्री के लिए अंतिम आह्वान करने के लिए पार्टी के आलाकमान को अधिकृत करने की संभावना है।
गुरुवार को घोषित परिणामों में हिमाचल प्रदेश में पांच साल बाद कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई है। 68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस ने सत्ता विरोधी लहर पर सवार होकर 40 सीटें जीतीं। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने जहां 40 सीटें जीतीं, वहीं बीजेपी ने 25 सीटों पर जीत हासिल की। निर्दलीयों ने तीन सीटें जीतीं और आप राज्य में अपना खाता खोलने में विफल रही।