स्वदेश डेस्क (वंदना नायक ) – छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक कार पेड़ से टकरा गई। जिसके बाद कार में आग लग गई। आग लगने से अंदर बैठा एक शख्स जिंदा जल गया है। जिससे शख्स की की मौत हो गई थी। वहीं 2 लोग घायल हैं। जानकारी के अनुसार कार काफी तेज रफ्तार में थी। इसी वजह से कार चालक गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सका। नियंत्रित न होने के कारण कार पेड़ से टकरा गई और कार में आग लग गई।बता दें कि उदय भगत नाम का शख्स अपने 2 साथियों के साथ रात को करीब 12 बजे जशपुर से सन्ना जा रहा था। ये अभी घाघरा गांव के पास पहुंचे थे । तभी यह हादसा हो गया है ।हादसे के कुछ देर बाद आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घायल लोगों को किसी तरह से निकालकर पास के अस्पताल में भेजा गया है।

घटना के संबंध में अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आ सकी है। फिलहाल घायलों के नाम भी पता नहीं चल सके हैं। आस-पास के लोगों ने बताया कि हम जब तक मौके पर पहुंचे । तब तक एक शख्स जिंदा जल गया था। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई थी। खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। फिलहाल मामले में जांच जारी है।