बेमेतरा। आमजनों के राशनकार्ड/खाद्यान्न संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं विभागीय योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु नगरीय निकाय/विकासखण्ड/तहसील स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। खाद्य अधिकारी बेमेतरा ने बताया कि विभाग द्वारा प्रत्येक सोमवार को समस्त नगरीय निकाय के मुख्यालयों मे शिविर का आयोजन किया जायेगा, इसके लिए सहायक खाद्य अधिकारी/खाद्य निरीक्षक एवं राशनकार्ड प्रभारी नगरीय निकाय जिला-बेमेतरा को नियुक्त किया गया है।
इसी क्रम में प्रत्येक मंगलवार को समस्त विकासखण्ड मुख्यालय के जनपद पंचायतों में संबंधित सहायक खाद्य अधिकारी/खाद्य निरीक्षक एवं राशनकार्ड प्रभारी जनपद पंचायत जिला-बेमेतरा को नियुक्त किया गया है और प्रत्येक बुधवार को समस्त तहसील मुख्यालय में सहायक खाद्य अधिकारी/खाद्य निरीक्षक एवं राशनकार्ड प्रभारी जनपद पंचायत जिला-बेमेतरा को नियुक्त किया गया है।
शिविर स्थल में संबंधी सहायक खाद्य अधिकारी/खाद्य निरीक्षक द्वारा आवेदकों से राशनकार्ड संबंधी आवेदन, सदस्य जोड़ने/अंतरित करने व खाद्यान्न प्राप्ति से संबंधित प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार तत्काल निराकरण किया जायेगा।
Camp for ration card will be organized for two days in a week at urban body and district panchayat level. nagareey nikaay va janapad panchaayat star par saptaah mein do din hoga raashanakaard hetu shivir ka aayojan