- बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने फिर रामचरितमानस पर की विवादित टिप्पणी
मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमान कि तुलना पोटेशियम साइनाइड से की
बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, ‘ मंत्री को अगर इतनी ही समस्या है तो धर्म परिवर्तन कर लें।’
पटना। अभी तक कर्नाटक के मंत्री उदयनिधि स्टालिन का सानातन धर्म पर विवादित बयान का मामला शंत भी नही हुआ था ,कि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव की रामचरितमानस पर टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर घमासान उठ गया है।बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस पर एक बार फिर से विवादित बयान देते हुए एक कार्यक्रम के दौरन कहा कि रामचरित मानस में जिक्र किए गए कुछ कंटेंट पोटैशियम साइनाइड के तरह हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि जब तक इसमें पोटैशियम साइनाइड रहेगा, तब तक मैं विरोध करूंगा।इससे पहले भी वो इस धर्म ग्रंथ को समाज को बांटने वाला बता चुके हैं।
दरासल,14 सितंबर गुरुवार को हिंदी दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि पचपन तरह का व्यंजन परोस कर उसमें पोटेशियम साइनाइड मिला दीजिए तो क्या होगा, हिंदू धर्म ग्रंथ का हाल भी ऐसा ही है।उन्होंने कहा यह सिर्फ मेरा विचार नहीं है, बल्कि हिंदी के बड़े लेखक नागार्जुन और समाजवादी विचारक राम मनोहर लोहिया ने भी कहा है कि रामचरितमानस में कई प्रतिगामी विचार हैं.’ मंत्री चंद्रशेखर इसी तरह की विवादित बायानो को लेकर सुर्खियों मे बने रहते है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि रामचरितमानस उन्माद पैदा करने वाली किताब है।
उन्होंने रामचरितमानस के अरण्य कांड की चौपाई ‘पूजहि विप्र सकल गुण हीना, शुद्र न पूजहु वेद प्रवीणा’ को लेकर कहा कि यह क्या है? मंत्री ने कहा कि क्या गुणहीन विप्र पूजनीय है। और गुणयुक्त शूद्र वेद का जानकार होने पर भी पूजनीय नहीं है।
जेडीयू और बीजेपी ने किया पलटवार
वहीं शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर बीजेपी ने नीतीश सरकार पर पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, ‘रामचरितमानस पर चंद्रशेखर लगातार जहरीला बयान दे रहें हैं क्या नीतीश कुमार को ये सुनाई नहीं पड़ रहा? नीतीश कुमार लगातार सनातन का अपमान करवा रहे हैं, मंत्री को अगर इतनी ही समस्या है तो धर्म परिवर्तन कर लें।’
वही, बीजेपी के प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा मंत्री को भले रामचरित मानस में पोटैशियम साइनाइड दिख रहा है लेकिन सही अर्थों में बिहार की राजनीति के लिए आरजेडी जैसी पार्टी ही पोटैशियम साइनाइड है।,उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दल हिंदुओं के अपमान करने की रणनीति पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री ने पहली बार रामचरित मानस का अपमान नहीं किया है. उन्होंने यहां तक कहा कि शिक्षा मंत्री को लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वरदहस्त हासिल है और उनके इशारे पर ही शिक्षा मंत्री ऐसा बयान दे रहे हैं
दुसरी ओेर, बिहार महागठबंधन में सहयोगी जेडीयू ने शिक्षा मंत्री के इस बयान पर जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने जोरदार पलटवार करते हुए नसीहत देते हुए कहा है कि जिनको रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड दिखता है वह अपनी विचारधारा खुद तक ही सीमित रखें, इसे पार्टी या I.N.D.I.A गठबंधन पर थोपने की कोशिश ना करें।