वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन के अंत तक भारत ने 5 विकेट खोकर 151 रन बनाएं अभी भारत ऑस्ट्रेलिया से पीछे है।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 469 रन पर समाप्त हो गई। जवाब में भारत ने 5 विकेट पर 151 रन बनाए हैं। अजिंक्या रहाणे 29और केएस भरत 5रन बनाकर क्रीज पर हैं।
रवींद्र जडेजा 48 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन लायन ने स्लिप पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। इससे पहले, स्मिथ ने विराट कोहली (14 रन) को भी मिचेल स्टार्क की बॉल पर कैच किया।
चेतेश्वर पुजारा (14 रन) कैमरन ग्रीन, शुभमन गिल (13 रन) स्कॉट बोलैंड का शिकार बने। कप्तान रोहित शर्मा (15 रन) को पैट कमिंस ने LBW किया।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 7 विकेट खोए और 250 रन जोडे। हेड ने 163 रन, स्टीव स्मिथ 121 रन , डेविड वार्नर ने 43 और एलेक्स कैरी ने 42 रन रन बनाए।
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने चार विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी और शार्दूल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए।
दोनों कप्तानों का 50वां टेस्ट
संयोग की बात है, यह दोनों ही टीमों के कप्तानों का 50वां टेस्ट है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस एक साथ 50वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं।
121