भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय अपने वनडे क्रिकेट करियर के सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं । दरअसल , विराट कोहली ने इस साल 18.90 के औसत से 189 रन बनाए हैं । वे बांग्लादेश के खिलाफ चल रही 3 मैचो की सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके । बुधवार को मीरपुर में खेले गए दूसरे वनडे में कोहली ने 5 रन बनाए। इस मुकाबले में 5 बड़े रिकॉर्ड्स बने।

वहीं दूसरी तरफ भारत के श्रेयस अय्यर ने दूसरे वनडे में 82 रन की पारी खेली। लेकिन, वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। बावजूद इसके वह 2022 के वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए। उनके इस साल 16 मैचों में 721 रन हो गए।

टेस्ट प्लेइंग नेशन के खिलाड़ियों में अय्यर के बाद वेस्टइंडीज के शाई होप और शमार ब्रूक्स का नंबर है। दोनों ने 21-21 मैचों में 709 और 694 रन बनाए हैं। टेस्ट में इंग्लैंड के जो रूट टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने इस साल 13 मैचों में 1069 रन बनाए हैं। टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो भारत के सूर्यकुमार यादव टॉप पर हैं। इस साल खेले 31 मैचों में उन्होंने 1164 रन बनाए हैं।
सिराज बने भारत के टॉप विकेट टेकर

भारत के मोहम्मद सिराज ने दूसरे वनडे में 2 विकेट लिए। इसके साथ ही वह 2022 में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए। वह इस साल 14 मैचों में 23 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में भी 3 विकेट लिए थे। उनके बाद युजवेंद्र चहल ने 14 मैच में 21 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 11 मैच में 19 विकेट लिए हैं।