रविवार को वर्ल्ड के नंबर 1 रैंकिंग प्लेयर विक्टर एक्सेलसेन को हराकर इंडिया ओपन में थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसर्न ने खिताब अपने नाम किया । वहीं विमेंस सिंगल्स में साउथ कोरिया की 20 वर्षीय एन से-यंग ने पिछले हफ्ते मलेशिया ओपन फाइनल में अपनी हार का बदला लेते हुए नई दिल्ली में जापान की दुनिया की नंबर एक अकाने यामागुची को हराया। 21 साल के कुनलावुत वितिदसर्न छह प्रयासों में पहली बार वर्ल्ड के नंबर वन खिलाड़ी को हराकर मेंस सिंगल्स में जीत हासिल की। उन्होंने रविवार को फाइनल में 22-20, 10-21, 21-12 से तीन सेट में जीत की।

वर्ल्ड रैंकिंग में आंठवे नंबर के प्लेयर कुनलावुत वितिदसर्न ने सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के एंथनी सिनिसुका गिंटिंग को हराया। वहीं फाइनल में उन्होंने एक्सलसेन को हर हर पॉइंट के लिए लॉन्ग गेम्स में हराया। विटिडसन ने मैच के बाद कहा कि, विक्टर के खिलाफ अपनी पिछली हार से मैंने सीखा कि विक्टर को में हर पॉइंट के लिए लम्बे गेम खेल कर उलझा सकता हूं और मैंने ऐसा ही किया।