दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों का काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला। भारतीय खिलाड़ी पहली पारी में 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वहीं दूसरी ओर टीम को 55 रन पर समेटने के बाद भारत ने पहली पारी के आधार पर 98 रन की बढ़त हासिल की। हालांकि, भारत की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 39 और शुभमन गिल ने 36 रन का योगदान दिया।
इन तीनों के अलावा सिर्फ लोकेश राहुल ही अपना खाता खोल सके। उन्होंने आठ रन बनाए। यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार अपना खाता नहीं खोल पाए। हालांकि, मुकेश ने किसी गेंद का सामना नहीं किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर ने तीन-तीन विकेट लिए।
वहीं इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका टीम 55 रन पर सिमट गई है। भारतीय गेंदबाजों से शानदार प्रदर्शन करते हुए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को दो-दो विकेट मिले। दक्षिण अफ्रीका के सिर्फ दो बल्लेबाज काइल वेरेने ने 15 रन बनाए और डेविड बेडिंगहम ने 12 रन का योगदान देकर सर्वाधिक रन बनाए।