Home » एशिया कप-वर्ल्ड कप के लिए शाकिब अल हसन बांग्लादेश टीम के कप्तान बने

एशिया कप-वर्ल्ड कप के लिए शाकिब अल हसन बांग्लादेश टीम के कप्तान बने

  • एशिया कप से पहले तमीम इकबाल ने चोट के कारण कप्तानी छोड़ दी है।
    पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 और भारत में खेले जाने वाले आईसीसी क्रिकेट वल्र्ड कप 2023 के लिए बांग्लादेश टीम के कप्तान का ऐलान हो गया है। दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टीम के कप्तान पद की जिम्मेदारी फिर से संभालने वाले हैं, क्योंकि एशिया कप से पहले तमीम इकबाल ने चोट के कारण कप्तानी छोड़ दी है। हालांकि, रिटायरमेंट वे वापस ले चुके हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने शुक्रवार को कहा कि शाकिब अल हसन एशिया कप और विश्व कप के लिए बांग्लादेश के वनडे कप्तान होंगे। उन्होंने शुक्रवार को अपने घर पर संवाददाताओं से कहा, हमने शाकिब को एशिया कप और विश्व कप के लिए कप्तान नियुक्त किया है। विश्व कप और एशिया कप टीम की घोषणा शनिवार को की जाएगी। चयनकर्ता 17 सदस्यों की टीम चुनेंगे।
    डीडीसीए का साथ छोड़ेंगे नीतीश-शोरे
    दिल्ली क्रिकेट के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, क्योंकि पूर्व कप्तान नीतीश राणा और पिछले साल रणजी ट्रॉफी में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ध्रुव शोरे ने डीडीसीए से अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की है। ये मिलने के बाद नए सीजन से पहले दोनों किसी और टीम के साथ जुड़ जाएंगे। डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने शुक्रवार को इस घटनाक्रम की पुष्टि की। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोनों क्रिकेटरों से बात की जाएगी और उनकी परेशानी को धैर्यपूर्वक सुना जाएगा।
    कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलेंगे रायुडू
    पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले अंबाती रायुडू कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद उन्होंने भारत की घरेलू क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। ऐसे में वह विदेशी लीग में खेलने के लिए स्वतंत्र हैं, क्योंकि अभी तक बीसीसीआई ने वह नियम लागू नहीं किया है, जिसमें रिटायरमेंट के बाद ही खिलाड़ी को दो साल के बाद किसी लीग में खेलने की आजादी होगी। अगर अंबाती रायुडू सीपीएल में खेलते हैं तो वह भारत के दूसरे क्रिकेटर होंगे, जो इस लीग का हिस्सा होंगे। इससे पहले सीपीएल में भारतीय खिलाड़ी प्रवीण तांबे खेल चुके हैं। राजस्थान जैसी टीम के लिए आईपीएल खेल चुके प्रवीण तांबे सीपीएल के कुछ सीजन खेल चुके हैं।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd