28 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। यह मैच शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच देखने बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी आने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सचिव जय शाह ने दी।
इस दौरान उन्होने कहा कि, ‘अभी तक एशिया कप 2023 की मेजबानी के संबंध में कोई भी निर्णय नहीं लिया गया। श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष फाइनल देखने आ रहे हैं। इसी दौरान हम एशिया कप पर चर्चा करेंगे और उचित समय देखकर अंतिम निर्णय लेंगे।’
आखिर क्या है विवाद की वजह
आईसीसी ने 2023 में एशिया कप की मेजबानी को पाकिस्तान को दिया था। इसके तुरंत बाद ही बीसीसीआई ने पाकिस्तान में खेलने से साफ इंकार कर दिया था। इसका कारण सुरक्षा को बताया गया। जिसके बाद आईसीसी ने किसी न्यूट्रल वेन्यू पर मैच कराने की बात कही थी लेकिन पाकिस्तानी को अपनी बिगड़ी अर्थव्यवस्था के लिए एशिया कप से अच्छी खासी उम्मीदें थी। इसलिए वो इस निर्णय से सहमत नही हुआ।
10 सालों में भारत-पाक के बीच सिर्फ 15 मैच
आखिरी बार दोनों देशों के बीच जनवरी 2013 में भारत में सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में पाकिस्तान ने 3 वनडे और 2 टी-20 खेले थे। इसके बाद दोनों देश मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में ही भिड़े। दोनों के बीच सभी फॉर्मेट के कुल 15 मुकाबले ही हो सके। इनमें 8 वनडे और 7 टी-20 खेले गए। इनमें भारत ने 11 और पाकिस्तान ने 4 जीते।
46