इंडियन प्रीमियर लीग के 16वां सीजन की शुरुआत हो गई है। वहीं मैच शुरु होने के ठीक पहले ओपनिंग सेरेमनी हुई। सवा लाख दर्शकों से भरे अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना पहुंचे। वहीं करीब 55 मिनट चली ओपनिंग सेरेमनी को मंदिरा बेदी ने होस्ट किया।
अरिजीत की परफॉर्मेंस से सेरेमनी शुरू
आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत हो चुकी है। मैच के पहले बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह की आवाज के साथ ओपनिंग सेरेमनी शुरू हुई। इस दौरान उन्होंने केसरिया, लहरा दो, अपना बना ले, झूमे जो पठान, शिवाय, जीतेगा-जीतेगा, चढ़ेया डांस का भूत, राबता और शुभानल्लाह जैसे गानों पर परफॉर्मेंस दी।
रश्मिका ने चेन्नई के लिए दी शानदार परफॉर्मेंस
अमिनेत्री रश्मिका मंदाना ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए परफॉर्म किया। इस दौरान उन्होंने श्रीवल्ली, नाटू नाटू गाने पर अपनी परफॉर्मेंस दी।
तमन्ना ने गुजरात के लिए दिया परफॉर्म
बता दें तमन्ना भाटिया ने तेलगू फिल्म एनिमी के गाने टम टम पर परफॉर्म किया। इसके बाद उन्होंने डिजायर, ऊ अंटावां गाने पर भी परफॉर्म किया। तमन्ना भाटिया ने गुजरात टाइटंस की टीम के लिए परफॉर्म किया।