118
- 35 साल के अजिंक्य रहाणे ने 2018 में आखिरी वनडे मैच खेला था.
नई दिल्ली: पहले आईपीएल 2023 और फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप दोनों में ही अजिंक्य रहाणे ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया. चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने में रहाणे के अहम रन भी शामिल रहे. वहीं भले ही भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हार गई हो, लेकिन अजिंक्य रहाणे ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. इसके बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में रहाणे को वनडे टीम में वापस लाने की मांग हो रही है. इस बीच पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने भी अजिंक्य को वनडे टीम में शामिल करने की बात कही है. 35 साल के अजिंक्य रहाणे ने 2018 में आखिरी वनडे मैच खेला था. इसके बाद से उन्हें वनडे टीम में वापसी का मौका नहीं मिल सका. मगर, अब ऐसा लग रहा है की एक बार फिर अजिंक्य रहाणे नीली जर्सी में नजर आ सकते हैं. इस भी पूर्व भारतीय पेसर एस श्रीसंत ने अजिंक्य की वापसी को लेकर कहा था कि,