नई दिल्ली। इंडियर प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अब नया टाइटल स्पॉन्सर मिल गया है। अब चीनी मोबाइल फोन निर्मामा कंपनी वीवो नहीं भारत का प्रतिष्ठित गु्रप टाटा को वर्ष 2022 से आईपीएल प्रतियोगिता का स्पांस्र बनाया गया है। इस साल यानी 2022 से प्रतियोगिता अब टाटा आईपीएल के नाम से जाना जाएगा।
पिछले साल चीन और भारत में तनाव के बीच वीवो से टाइटल राइट्स ट्रांसफर नहीं हो पाया था। आईपीएम के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि मंगलवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में ये फैसला लिया गया।
चीनी कंपनी वीवो टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए बीसीसीआई को हर साल 440 करोड़ रुपए देती है। पिछले साल भारत-चीन के बीच हुए विवाद के कारण जब देश में विरोध हुआ, तब एक साल के लिए वीवो को ब्रेक लेना पड़ा था।
Post Views:
72