166
- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।
नई दिल्ली । 7 जून को इंग्लैंड के ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन प्रैक्टिस करते हुए चोटिल हो गए हैं। उनके दाहिने हाथ में चोट लगी है। प्रैक्टिस के दौरान गेंद सीधा आकर उनके हाथ पर लगी थी, जिसके बाद वह पट्टी बांधकर खेलते हुए नजर आए थे। ईशान किशन की चोट कितनी गंभीर है ये अब तक साफ नहीं हो पाया है। इस चोट के बाद किशन को लेकर यह बात भी स्पष्ट नहीं है कि उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी या नहीं। अगर किशन चोट के चलते बाहर होते हैं तो श्रीकर भरत को प्लेइंग 11 में जगह मिलना तय माना जा रहा है।
श्रीकर भरत का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड
श्रीकर भरत का घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन रहा है, लेकिन वह टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट मैचों में सिर्फ 101 रन ही बना सके। उनका हाई स्कोर भी 44 रहा। वहीं श्रीकर भरत ने फर्स्ट क्लास मैचों की 141 पारियों में 4808 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 9 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं। वे तिहरा शतक भी लगा चुके हैं।
श्रीकर भरत का लिस्ट ए रिकॉर्ड
श्रीकर भरत लिस्ट ए के 64 मैचों में 1950 रन बना चुके हैं। भरत ने इस फॉर्मेट में 6 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 161 रन रहा है।
फाइलन में किसे मिलेगा मौका?
दरअसल, टीम इंडिया के रेगुलर विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क हादसे के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं। वह रिकवरी कर रहे हैं। पंत के बाहर होने के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल में विकेटकीपर के स्लॉट के लिए इशान किशन और केएस भरत को जगह मिली है। अब प्लेइंग 11 में किसे जगह मिलेगी ये देखने वाली बात है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, इशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, उमेश यादव