नेपाल ने बुधवार को एशियाई खेलों के पुरुष टी20ई के उद्घाटन मैच में मंगोलिया से मुकाबला हुआ। इस मैच में नेपाल टीम ने कई नए रिकॉर्ड बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने 20 ओवरों में 314/3 का विशाल स्कोर बनाया और टी20 में 300 रन का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बन गई। इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान का 278/3 रन इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा था।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नेपाल पहली टीम बनी जिसने 300 से ज्यादा रन बना दिए। इस मैच में युवराज सिंह के सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी टूट गया। इतना ही नहीं, रोहित शर्मा और डेविड मिलर का टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी इस मुकाबले में टूटा है। वहीँ यह विशाल स्कोर दीपेंद्र सिंह ऐरी और कुशल मल्ल की रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी से संभव हो सका।
दीपेंद्र ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में सबसे तेज 50 रन बनाने के युवराज सिंह के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सिर्फ 10 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए। युवराज का यह वही मुकाबला था, जिस मैच में युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे। दीपेंद्र ने 9 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उनमें आठ छक्के लगाए, उनका स्ट्राइक रेट अविश्वसनीय 520 रहा।
इसके साथ ही कुशल मल्ला ने महज 34 गेंदों में शतक लगाकर सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने 35 गेंदों पर साझा किया था। मल्ला का शतक न केवल सबसे तेज़ था बल्कि टी20 क्रिकेट में अपने देश के किसी क्रिकेटर द्वारा बनाया गया पहला शतक भी था। मल्ला ने 12 छक्के और 8 चौके लगाए और 50 गेंदों पर 137 रन बनाए।