विमेंस प्रीमियर लीग में आज यानी मंगलवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियस और गुजरात जायंट्स के बीच मैच खेला गया, जिसे 55 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।
बता दें कि गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी थी।
विमेंस प्रीमियर लीग के शीर्ष मॆं बनी मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाएं। जवाब में गुजरात की बल्लेबाज 20 ओवर में 9 विकेट पर 107 रन ही बना सकीं। इस जीत के साथ ही मुंबई ने अपना जीत का कारवा जारी रखते हुए लगातर 5वीं जीत दर्ज की है। जबकि गुजरात अभी तक केवल एक ही मैच जीत सकी है।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 51 रन बनाएं। इससे पहले, हुमायरा काजी 2 रन, वॉन्ग 0 रन, अमीलिया केर 19 रन, यस्तिका भाटिया 44 रन, नैटली सीवर 36 और ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज शून्य पर आउट हुई।
नेटली सीवर ब्रंट, हेली मैथ्यूज और अमीलिया केर ने दो-दो विकेट झटके। वॉन्ग को एक-एक विकेट मिला।