विमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज के बीच एलिनेटर मुकाबला खेला गया। इस मुकाबलें को मुंबई ने 72 रनों से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ मुंबई फाइनल में प्रवेश कर गई, जिसका सीधा मुकाबला अब 26 मार्च को दिल्ली से होगा।
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में यूपी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करते मुंबई ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जिसमें नैटली सीवर 72 रन बनाकर नाबाद पारी शामिल रही।
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का जारी है। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में यूपी की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। मुंबई ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बनाए। रहीं। जवाब में यूपी 17.4 ओवर में 110 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
WPL की पहली हैट्रिक वॉन्ग के नाम
मुंबई की इजाबेल वॉन्ग ने विमेंस प्रीमियर लीग की पहली हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। उन्होंने 13वें ओवर की दूसरी, तीसरी औऱ चौथी बॉल पर यह करनामा किया। बता दें सबसे पहले उन्होंने किरण नवगिरे को कैच आउट कराया फिर शेख और अंत में सोफी एक्लेस्टन को बोल्ड कर दिया। वॉन्ग ने पावरप्ले में एलिसा हीली को पवेलियन भेजा था।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेली मैथ्यूज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नैटली सीवर ब्रंट, अमीलिया केर, इजाबेल वॉन्ग, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता और साइका ईशाक।
यूपी वॉरियर्ज: एलिसा हीली (विकेटकीपर और कप्तान), श्वेता सेहरावत, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टन, दीप्ति शर्मा, अंजलि सर्वनी, पार्श्वी चोपड़ा और राजेश्वरी गायकवाड़।