इंडियन प्रीमियर लीग 21 वा. मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला होगा। लखनऊ इस सीजन में जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश करेगी। वहीं पंजाब ने एक ही जीत हासिल कर पाई है। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पंजाब के कप्तान शिखर धवन चोट के कारण बाहर हैं। इस मैच में उनकी जगह सैम करन कप्तानी करेंगे।
जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी लखनऊ
लखनऊ का यह पांचवां मैच होगा। पहले मैच में दिल्ली को 50 रन से हराया। लेकिन दूसरे मैच में चेन्नई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। फिर तीसरे में हैदराबाद को पांच विकेट और चौथे में बेंगलुरु को एक विकेट से हराया था।
जीत की लय तलासेगी पंजाब
पंजाब ने सीजन की शानदार शुरुआत करते हुए दो मैचों में जीत हासिल की थी। लेकिन, तीसरे मैच में हैदराबाद और चौथे में गुजरात से हार का सामना करना पड़ा।
दोनों टीम की प्लेइंग 11
लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, आवेश खान, युधवीर सिंह चरक, मार्क वुड और रवि बिश्नोई।
इम्पैक्ट प्लेयर: अमित मिश्रा, जयदेव उनादकट, कृष्णाप्पा गौतम, प्रेरक मांकड़, डेनियल सैम्स।
पंजाब किंग्स: सैम करन (कप्तान), अथर्व तायड़े, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह, नाथन एलिस, मोहित राठी, ऋषि धवन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: सिकंदर रजा, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, हरप्रीत भाटिया, अथर्व तायड़े।