Home » बुमराह की अगुवाई वाली भारतीय टीम के साथ आयरलैंड दौरे पर नहीं जायेंगे लक्ष्मण

बुमराह की अगुवाई वाली भारतीय टीम के साथ आयरलैंड दौरे पर नहीं जायेंगे लक्ष्मण

मुंबई। तीन मैंचों की आयरलैंड सीरीज़ के लिए भारतीय टीम 15 अगस्त को डबलिन के लिए रवाना होगी। लेकिन कोचिंग स्टाफ के प्रमुख के रूप में वीवीएस लक्ष्मण टीम के साथ नहीं होंगे। आयरलैंड में टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करेंगे। राहुल द्रविड़ और उनकी कोचिंग टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे द्विपक्षीय सीरीज के अंतिम चरण के मुकाबले लिए अमेरिका में है। इस कारण से वे टी20 टीम के साथ यात्रा नहीं कर रहे हैं। इसके चलते यह कयास लगाये जा रहे थे कि आयरलैंड में वीवीएस लक्ष्मण कोचिंग स्टाफ की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। लेकिन अब इस बात की पुष्टि की जा चुकी है कि, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख लक्ष्मण अब इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे। लक्ष्मण की जगह सितांशु कोटक और साईराज बहुतुले जैसे अन्य कोच सहयोगी स्टाफ के रूप में टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

बुमराह के लिए आयरलैंड सीरीज़ होगी महत्वपूर्ण

पीठ की चोट से उबर कर सर्जरी के बाद भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आयरलैंड दौरे से कप्तान के रूप में वापसी कर रहे हैं। यह दौरा विश्व कप के लिहाज़ से बुमराह के लिए बहुत अहम होगा। आयरलैंड दौरा जसप्रीत बुमराह को लय प्राप्त करने में अहम साबित हो सकता है। साथ ही इस दौरे से इस बात का आकलन भी किया जा सकेगा कि बुमराह सर्जरी के बाद कितने प्रतिशत मैच फिट हैं। जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं। विश्व कप के लिए उनका लय प्राप्त करना और मैच
फिट होना बहुत आवश्यक है। विश्व कप की टीम में वे भारतीय टीम को मजबूती प्रदान करते हैं और उनके वापस आने से टीम बहतर दिखेगी।
टीम डबलिन में दो अलग-अलग समूहों में इकट्ठा होगी। एक बैच, जो अंतिम दो टी20I के लिए मियामी में है। बुमराह और बाकी की टीम मंगलवार सुबह मुंबई से उड़ान भरेगी।

Laxman will not go on Ireland tour with Bumrah-led Indian team

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd