इंडियन प्रीमियर लीग में यानी शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला कुछ ही देर में खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने इस लीग में अब तक 3 मैच खेले हैं। जिसमें से कोलकाता ने दो में जीत और एक में हार दर्ज की है। वहीं हैदराबाद को एक में जीत और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। केकेआर के टीम ऱॉय की आने की सम्भवना भी जताई जा रही है।
अब तक हैदराबाद पर भारी पडी कोलकाता
कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो और सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार खिताब जीता है। दोनों टीमें 23 बार आमने-सामने हुई हैं। जिनमें कोलकाता को 15 और हैदराबाद को 8 बार जीत मिली।
इस सीजन में केकेआर का प्रदर्शन
इस सीजन केकेआर अपना पहला मैच में पंजाब किंग्स से हार गई थी। उसके बैद दूसरे मैच में टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को हराकर अच्छी वापासी की। तीसरे मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिंकू सिंह ने अंतिम पांच गेंदों पर 5 छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
हैदराबादी टीम भी उत्साहित
हैदराबाद अपने पहले दो मैचों में राजस्थान और लखनऊ से हारने के बाद टीम को पिछले मैच में राहुल त्रिपाठी की नाबाद 74 रन की पारी के दम पर पंजाब के खिलाफ जीत मिली थी।
दोंनो टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नारायण जगदीशन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, सुयश शर्मा, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर: मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वैभव अरोरा, वेंकटेश अय्यर।
सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक और थंगारसु नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अब्दुल समद, अनमोलप्रीत सिंह, आदिल रशीद, अभिषेक शर्मा, मयंक डागर।