142
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आमने-सामने हैं।
- आज मुकाबला का चौथा दिन है। भारत को 44 रन का टारगेट मिला है।
नई दिल्ली, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। आज मुकाबला का चौथा दिन है, जो दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 84.3 ओवर में 270/8 का स्कोर बनाने के बाद घोषित कर दी। भारत को खिताब जीतने के लिए 444 रन का लक्ष्य मिला है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 296 रन ढेर हो गई। भारत के लिए अजिंक्य रहाणे (89), शार्दुल ठाकुर (51) और रविंद्र जडेजा (48) ने शानदार बैटिंग की। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 173 रन की बढ़त मिली थी। शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी दूसरी की शुरुआत 44 ओवर में चार विकेट पर 123 रन से की। मार्नस लाबुशेन (41) अपनी पारी में कोई रन जोड़े बगैर आउट 47वें ओवर में हो गए। कैमरन ग्रीन (25) ने एलेक्स कैरी के साथ छठे विकेट के लिए 43 रन जोड़े। ग्रीन ने 63वें ओवर में विकेट खोया। कैरी ने मिशेल स्टार्क (41) के संग सातवें विकेट के लिए 93 रन की पार्टनरशिप की। स्टार्क की पारी का अंत 83वें ओवर में हुआ। कप्तान पैट कमिंस के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया ने पारी डिक्लेयर कर दी। कैरी ने 105 गेंदों में 8 चौकों की मदद से नाबाद 66 रन बनाए। दूसरी पारी में जडेजा ने तीन जबकि मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने दो-दो विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज ने एक शिकार किया।