129
- आठ बार की चैंपियन भारतीय टीम मंगलवार को जब कुवैत से फाइनल में टकराएगी तो उसका आत्मविश्वास सातवें आसमां पर होगा। टूर्नामेंट में इससे पहले भारत कुवैत को पटखनी दे चुका है।
बेंगलुरु: गत चैम्पियन भारत सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में मंगलवार को कुवैत के खिलाफ उतरेगा तो उसकी नजरें अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखकर नौवां खिताब जीतने पर लगी होंगी। भारत ने सेमीफाइनल में लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया जबकि कुवैत ने बांग्लादेश पर 1-0 से जीत दर्ज की। भारतीय टीम दूसरी बार कुवैत से खेलेगी। इससे पहले ग्रुप ए में दोनों का मैच 1 . 1 से ड्रॉ रहा था। भारत को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा लेकिन पिछले दो मैचों में काफी संघर्ष के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाना भारत के लिए आसान नहीं होगा। सैफ चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला श्री कांतीरवा स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा। 4 जुलाई यानी मंगलवार शाम साढ़े 7 बजे किक ऑफ हो जाएगा। टीवी पर इसका सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर होगा तो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फैनकोड एप पर होगी। भारत के लिए अच्छी बात कप्तान सुनील छेत्री का फॉर्म है जो लगातार तीन मैचों में गोल कर चुके हैं। सेमीफाइनल में वह गोल नहीं कर सके लेकिन पेनल्टी शूटआउट में गोल दागा था।
संदेश इन कोच आउट
फाइनल में भारत के अनुभवी डिफेंडर संदेश झिंगन की वापसी होगी। पाकिस्तान और कुवैत के खिलाफ पीले कार्ड मिलने के बाद वह लेबनान के खिलाफ सेमीफाइनल से बाहर थे। अनवर अली ने उनकी जगह खेला था। मुख्य कोच इगोर स्टिमक इस मैच से बाहर रहेंगे जिन पर फीफा की अनुशासन समिति ने दो मैच का प्रतिबंध लगाया है। स्टिमक को कुवैत के खिलाफ दूसरा लालकार्ड मिला था, उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ पहला लालकार्ड दिखाया गया था।
जोश से लबरेज भारत
टीम के सहायक कोच महेश गवली ने हालांकि इन आशंकाओं को निर्मूल बताते हुए कहा, ‘मैं इतना ही कहूंगा कि एक सप्ताह का ही समय हो तो आप कुछ नहीं कर सकते। एक महीना या अधिक मिलने पर ही आप फिटनेस पर और काम कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे पास 50 दिन का समय था। हमारे दमखम और अनुकूलन कोच लुका रेडमैन ने शानदार काम किया है। हमने अपने खिलाड़ियों की फिटनेस का स्तर बेहतर करने की कोशिश की है।’