150
- महिला एक दिवसीय क्रिकेट मैच में श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरने वाली भारतीय टीम के शीर्षक्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
मीरपुर। बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को तीसरे और आखिरी महिला एक दिवसीय क्रिकेट मैच में श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरने वाली भारतीय टीम के शीर्षक्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। खराब शुरूआत के बाद भारत ने बुधवार को दूसरा मैच 108 रन से जीतकर वापसी की। बांग्लादेश के हाथों उसे पहले मैच में पहली बार पराजय का सामना करना पड़ा था। तीसरे मैच में भारत की नजरें न सिर्फ जीत पर होंगी बल्कि अपनी गलतियों को सुधारने और पिच के बारे में और जानने पर भी रहेंगी चूंकि अगले साल बांग्लादेश में ही विश्व कप होना है। पहले मैच में भारतीय टीम 113 रन पर ढेर हो गई थी। दूसरे वनडे में हालांकि कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रौड्रिग्स ने अर्धशतक जमाए। शीर्षक्रम का फॉर्म हालांकि अभी भी भारत की चिंता का सबब है। स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का टी20 का खराब फॉर्म वनडे में भी जारी है। वह दो वनडे में सिर्फ 47 रन बना सकी। वहीं सलामी बल्लेबाज प्रिया पूनिया वापसी में नाकाम रही जबकि वनडे में उन्हें शेफाली वर्मा की जगह शामिल किया गया था । उन्होंने दो मैचों में 10 और सात रन बनाये। विकेटकीपर यस्तिका भाटिया से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है । जेमिमा ने हालांकि कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 86 रन की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की। कप्तान हरमनप्रीत ने अच्छी पारी खेली लेकिन उनके हाथ में चोट लग गई। देखना है कि वह इस मैच के लिये पूरी तरह फिट हैं या नहीं। रन दौड़ते हुए उनकी बायीं कलाई में गेंद लगी और कुछ देर के लिये उन्हें मैदान से जाना पड़ा। वह बल्लेबाजी के लिये लौटी लेकिन आठ गेंद और ही खेल सकी । बांग्लादेश की पारी में उन्होंने फील्डिंग नहीं की । भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। लेग स्पिनर देविका वैद्य और अनियमित स्पिनर जेमिमा ने मिलकर सात विकेट लिये । बांग्लादेश ने 14 रन के भीतर सात विकेट गंवा दिये थे और अब उसे बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी ।