वनडे विश्व कप 2023 का कल यानी 5 अक्टूबर से आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के पहले मैच में पिछले बार की विजेता इंग्लैंड क्रिकेट टीम और उपविजेता न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम आमने-सामने होंगी। वहीँ भारतीय क्रिकेट टीम अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से टकराएगी। यह मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मुकाबले के लिए आज यानी 4 अक्टूबर को भारतीय टीम चेन्नई पहुंच गई है। सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। गौरतलब है, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को 2 अभ्यास मैच खेलने थे। हालांकि, बारिश के चलते दोनों ही मुकाबले नहीं खेले जा सके। पहले अभ्यास मैच में भारत का सामना गुवाहाटी में इंग्लैंड से और दूसरे अभ्यास में तिरुवनंतपुरम में नीदरलैंड क्रिकेट टीम से होना था।