तीन मैचो की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेमिल्टन में खेला जाएगा । पहले मैच में मिली हार के बाद अब भारत कल के मुकाबलें में जीत हासिल करना चाहेगी । अगर कल भारतीय टीम मैच हारती हैं तो वह इस सीरीज से अपना हाथ धो बैठेगी । हेमिल्टन का सिडन पार्क भारतीय टीम के लिए कभी आसान नहीं रहा है। इस ग्राउंड पर हमारी टीम पिछले 13 साल से कोई वनडे मैच नहीं जीत पाई है।
यह मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 7 बजे और हेमिल्टन के समय के अनुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होना है। वहीं मौसम की बात करें तो कल बारिश की संभावना 40% से 68% तक है। वहां दोपहर 2 से 3, शाम 5 से 6 और रात 7 से 8 बारिश की आशंका 60% से ज्यादा है। यानी इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है। हेमिल्टन के सिडन पार्क में बाद में बैटिंग करने वाली टीम ज्यादा फायदे में रहती है। यहां अब तक 37 वनडे इंटरनेशनल खेले गए हैं। इनमें से 13 में पहले बैटिंग करने वाली और 22 में बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है। दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।