Home » भारत ने वनडे क्रिकेट इतिहास में दर्ज की सबसे बड़ी जीत, पाकिस्तान को 228 रनों से हराया

भारत ने वनडे क्रिकेट इतिहास में दर्ज की सबसे बड़ी जीत, पाकिस्तान को 228 रनों से हराया

  • हार्दिक पंड्या ने बाबर को पहले ओवर में आउट किया।
  • भारत ने 50 ओवर में 356/2 रन बनाए

भारत-पाकिस्तान मैच में आज टीम इंडिया ने अपने वनडे के इतिहास में सबसे बड़ी जीत हासिल की है। कुलदीप यादव ने मैच में पाकिस्तान के ताबड़तोड़ 5 विकेट लिए जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया। वहीं विराट कोहली (122) और केएल राहुल (111) ने टीम इंडिया को स्कोरबोर्ड पर 356 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की और पाकिस्तान बड़े स्कोर का पीछा करते हुए ढेर हो गया।

कोलंबो में खेले जा रहे एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के 357 रनों के विशाल लक्ष्य में इमाम-उल-हक को आउट करके जसप्रित बुमरा ने भारत को बेहतरीन शुरुआत दी। इसके बाद हार्दिक पंड्या अपने पहले ओवर में बाबर आजम को 10(24) रन पर आउट कर दिया। इसके बाद कुलदीप यादव ने पाकिस्तान की मुश्किलें और बढ़ा दीं।

ये भी पढ़ें:  विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री से की मुलाकात, एंटनी ब्लिंकन से वैश्विक विकास पर की चर्चा

पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे इस महामुकाबले में विराट कोहली ने लगातार आखिरी गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के साथ भारतीय पारी का अंत किया। जिससे भारत 350 रन के पार पहुंच गया। कोहली और केएल राहुल दोनों ने बीच में रिजर्व डे की शुरुआत करके नावाद पारी खेली। कोहली ने 94 गेंदों पर 122 रन बनाकर पारी का अंत किया जबकि राहुल 106 गेंदों पर 111 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 194 गेंदों पर नाबाद 233 रन की साझेदारी हुई।

गौरतलब है, आज के मैच में किंग कोहली सबसे तेज 13,000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। वहीं भारतीय टीम के जबरदस्त बल्लेबाज केएल राहुल ने चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद वापसी करते हुए शतक बनाया।

india defeat pakistanindia vs pakistanjaspreet bumhahking kohlikl rahulodi matchPakistanVirat Kohli

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd