141
- भारत से यशस्वी जायसवाल ने 171 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी शतक (103) लगाया।
डोमिनिका। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 421 रन पर घोषित की है। भारत से यशस्वी जायसवाल ने 171 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी शतक (103) लगाया। इसके साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज की पहली पारी (150/10) के जवाब में 271 रनों की बढ़त हासिल की है। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से पारी की शुरुआत करने आए यशस्वी जायसवाल ने संभलकर बल्लेबाजी की। उन्होंने संयम दिखाते हुए 215 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया था। वह विंडसर पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन के दौरान आउट हो गए। उन्होंने 387 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 171 रन बनाए थे, जिसमें 16 चौके और 1 छक्का शामिल था।