भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भारत को 270 का लक्ष्य मिला है। सीरीज का यह तीसरा और आखिरी मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहला बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
आखिरी मुकाबलें को ऑस्ट्रेलिया टीम ने 21 रनों से जीत लिया, इसी के साथ इस सीरिज को भी जीत लिया। टीम इंडिया घरेलू मैदान पर 26 सीरीज बाद किसी भी फॉर्मेट में सीरीज हारी है। इस दौरान टीम ने 24 सीरीज जीती और 2 ड्रॉ खेली हैं।
कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 269 रन पर ढ़ेर हो गई। मिचेल मार्श ने 47 रन बनाए जबकि ओपनर ट्रैविस हेड ने 33 रनों की पारी खेली। भारतीय गेंदवाजों में हार्दिक और कुलदीप को 3-3 तो सिराज और अक्षर को 2-2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रुप में दशवें ओवर में 65 के स्कोर में लगा। रोहित शर्मा ने 30 रन जोडे़। वहीं दुसरा झटका गिल के रुप में 76 रनों के स्कोर में लगा, उन्होंने 37 रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने 54 रन और हार्दिक पाड्ंया ने 40 रनों की पारी खेली।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया :
स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, एश्टन एगर, मार्कस स्टोइनिस, शॉन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा।