59
- तेज गेंदबाज ने कहा-पांच विकेट लेने के बाद सेल्फी खिंचवाऊंगा
- इस वर्ल्डकप में अब तक खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं शाहीन
- दो मैचों में उन्होंने 51.50 के औसत से दो विकेट ही लिए हैं
नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023के अंतर्गत शनिवार, 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के ‘महामुकाबले’ के पहले पाकिस्तानी स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है. शाहीन ने दावा किया कि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ मैच में वे पांच विकेट लेंगे. बड़बोलापन दिखाते हुए शाहीन यह कहने से भी नहीं चूकें कि पांच विकेट लेने के बाद ही वे मीडिया/फैंस के साथ सेल्फी लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने यह दावा अहमदाबाद में फील्डिंग ड्रिल के बाद टीम के अन्य प्लेयर्स के साथ मैदान छोड़ने के दौरान किया. मैदान से बाहर निकलने के दौरान अफरीदी को रोककर कुछ रिपोर्टरों और फैंस ने सेल्फी के लिए आग्रह किया. RevSportz के हवाले से आई खबर के अनुसार, इस पर शाहीन ने जवाब दिया, ‘जरूर सेल्फी लूंगा लेकिन पांच विकेट लेने के बाद.’ गौरतलब है कि वर्ल्डकप (वनडे) में पाकिस्तान टीम को अभी तक भारत के खिलाफ जीत का इंतजार है. वर्ल्डकप में दोनों मुल्कों के बीच अब तक हुए सातों मैचों में पाकिस्तान की हार हुई है. वर्ष 1992 से वर्ल्डकप 2019 तक भारत और पाकिस्तान की टीमें सात बार टकराई हैं और हर बार पाकिस्तान ने मुंह की खाई है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर कल होने वाले मैच में शाहीन पर भारतीय बैटिंग ऑर्डर में सेंध लगाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. शाहीन शाह को गेंदबाजी में काफी ऊंचा रेट किया जाता है. अब तक 46 मैचों में 24.00 के औसत से 88 विकेट ले चुके शाहीन ने भारत के खिलाफ तीन वनडे मैच खेले हैं और 31.20 के औसत से 5 विकेट लिए हैं. भारत के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी वर्ष एशिया कप के दौरान आया था जब उन्होंने 35 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए थे.भारत के खिलाफ अपना पहले वनडे शाहीन ने वर्ष 2018 में दुबई में खेला था जिसमें वे कोई विकेट नहीं ले पाए थे. टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और शिखर धवन के शतक की बदौलत यह मैच 9 विकेट से जीता था. वर्ल्डकप 2023 की बात करें तो शाहीन नीदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ मैचों में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उन्होंने अब तक 103 रन देकर दो विकेट (औसत 51.50) हासिल किए हैं.