आईपीएल 2023 का आगाज हो गया है। ओपनिंग सेरेमनी होने के ठीक बाद गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के सामने चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स खड़ी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में गुजरात ने टॉस लिया है। कप्तान हार्दिक पाण्ड्या ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बता दें चेन्नई और गुजरात के बीच अब तक दो मैच खेले गए हैं। दोनों ही मैच गुजरात ने अपने नाम किए हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाएं हैं। गायकावाड़ ने 50 गेदों में 92 रनों की पारी खेली।शमी, खान और जोसेफ को 2-2 विकेट मिला वहीं जोशुआ लिटिल को 1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात नें 5 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया। गुजरात के शुभमन गिल ने 63 रनों की पारी खेली।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपरकिंग्स: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायुडू, मोईन अली, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर।
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियम्सन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।