स्वदेश डेस्क ( विशाखा धारे ) – कॉमनवेल्थ गेम्स के आठवें दिन आज यह उम्मीद लगायी जा रही हैं कि इंडियन बॉक्सर्स यह शाम अपने नाम करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जहां आज दोपहर 3:00 बजे विमेंस रेसलिंग के 62 Kg वेट कैटेगरी में रियो ओलिंपिक की मेडलिस्ट साक्षी मलिक उतरेंगी। वहीं उनके बाद 68 Kg वेट कैटेगरी में दिव्या काकरान, 57 Kg वेट कैटेगरी में अंशु मलिक हिस्सा लेंगी। वहीं मेंस कैटेगरी में 125 KG में मोहित भारत की तरफ से मोर्चा संभालेंगी। पीवी सिंधु ने ने विमेंस सिंगल्स के राउंड में मालदीव की फातिमा नबा को हराया। और प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई हैं। जिनका मुकाबला आज राउंड ऑफ 16 में हुसिना कोबुगाबे के खिलाफ शाम 6:10 बजे से हैं ।

वहीं दूसरी ओर भारत के मुरली श्रीशंकर ने कल कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐतिहासिक कामयाबी हासिल की है। उन्होंने लॉन्ग जंप इवेंट में 8.08 मीटर की छलांग के साथ सिल्वर मेडल जीता। श्रीशंकर इस इवेंट में सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले सुरेश बाबू ने 1978 कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन्ग जम्प का ब्रॉन्ज मेडल जीता था।पुरुष और महिला मिलाकर इस मेगा इवेंट में यह लॉन्ग जंप में भारत का अब तक का चौथा मेडल है।
।