कुलदीप यादव को इस मैच में पहली सफलता मिली। उन्होंने 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील को एलबीडब्ल्यू कर दिया। कुलदीप की गेंद शकील के पैड पर लगी। भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप और विकेटकीपर केएल राहुल से सलाह लेकर रिव्यू ले लिया। रिव्यू में साफ दिखा कि कुलदीप की गेंद स्टंप के लाइन में है। सऊद शकील आउट हो गए। वह 10 गेंद पर छह रन ही बना सके।
आपको बता दें, सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तानी प्रशंसकों को भारत का वीजा नहीं मिला है, ऐसे में नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारतीय दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है। इस मुकाबले को देखने के लिए करीब सवा लाख दर्शक स्टेडियम में पहुंचे हैं।